श्री दक्ष प्रजापति समाज डीसीएम पंचायत में नवनियुक्त कार्यकारिणी का किया गठन

0
102

प्रजापति मंथन : कोटा (राज.) सोमवार 20 मई को समाज बंधुओ द्वारा श्री विष्णु भगवान मंदिर के प्रांगण में श्री दक्ष प्रजापति पंचायत चौरासी समाज डीसीएम कोटा की बैठक का आयोजन इंजीनियर मनोज प्रजापति भगेनिया की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कार्यकारिणी के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ । कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर मोतीलाल प्रजापति डकोरिया, महामंत्री दिनेश प्रजापति बगेनिया, उपाध्यक्ष श्याम प्रजापति जागरवाल, मंत्री सोनू प्रजापति धुवारियां, कोषाध्यक्ष बलराम प्रजापति मोबिया को बनाया गया । नव नियुक्त कार्यकारिणी को समाज बंधुओ द्वारा माला व मिठाई खिला करा कर सभी समाज ने बधाई शुभकामनाएं दी