25 दिसम्बर को प्रजापति समाज का 18वां प्रतिभा सम्मान समारोह अलवर में होगा आयोजित

0
202

प्रजापति मंथन : अलवर (राज.) जिले के दिल्ली रोड़ स्थित वैशाली नगर विस्तार योजना में निर्माणाधिन बालिका छात्रावास के प्लाट नं. 3 में आगामी 25 दिसम्बर को प्रजापति नवयुवक समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिस छात्र-छात्राओं ने अलवर जिले में अध्ययन किया हो अथवा छात्र-छात्राओं के अभिभावक अलवर जिले के स्थाई निवासी हो और छात्र-छात्राओं ने 10वीं या 12वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल किया हो और स्नातक व स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हो,

छात्र-छात्राओं ने किसी भी खेल कुद प्रतियोंगिता में प्रान्त, राष्ट्र, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो, जिला, राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया हो। किसी कर्मचारी या व्यक्ति को राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर कोई पुरूस्कार प्राप्त किया हो अथवा पदोन्नति प्राप्त की हो, सत्र 2022-23 में राज्य अथवा केंद्र सरकार में कोई नवीन पद प्राप्त किया हो, नगर निकाय चुनावो में चयनित सदस्य, पंच, सरपंच, प्रधान पद प्राप्त किया हो इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।