20 अप्रैल को खिलचीपुर में आयोजित हुआ प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

58 जोड़े बधे परिणय सूत्र में

0
140

प्रजापति मंथन : राजगढ़ (म.प्र.) राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 20 अप्रैल 2024 को प्रजापति समाज का नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन श्री शनि महाराज मंदिर परिसर में प्रजापति परमार्थ समिति आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में 58 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के पदाधिकारी गण और समाज के गणमान्य लोग व समाज के सैकड़ो लोग एकत्रित हुए। साथ ही लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर ने भी पहुंच कर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

सम्मेलन में पंडितो द्वारा संपुर्ण विधी विधान व मंत्रोच्चार से विवाह सम्पन्न कराया। सम्मेलन समिति द्वारा वर-वधुओं को घरेलु वस्तुएं भेट स्वरूप दी गई। इस मौके पर राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, गूना, उज्जैन, विदिशा, आगर, मालवा, दैवास, इंदौर और राजस्थान से कई जिलों और आस पास के गावों से लोग शामिल हुए। सम्मेलन में पहुँचे वरिष्ठ समाजसेवियों एवं गण मान्य नागरिकों का सम्मेलन समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। सम्मलेन समिति अध्यक्ष मांगीलाल कुंभकार शिक्षक ने बताया है कि प्रजापति परमार्थ समिति के माध्यम से समाज विकास एवं समाज में कुरीतियों दूर करने हेतु निरंतर कार्य किया जाएगा, इस दौरान संघ के मध्य भारत प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने नव दंपतियों से राम सीता जैसा आदर्श जीवन जीने का आग्रह किया।

सम्मेलन में सांसद रोडमल नागर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक हजारीलाल दांगी, पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राम जानकी मालाकार, जनपद अध्यक्ष कालू सिंह, रामबाबू गुप्ता, केवल्य योगआश्रम दोलज सहित प्रजापति समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम कुम्भकार, सीताराम बराई, भागीरथ सिसोदिया शुजालपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल, राजतिलक जिला अध्यक्ष आगर, उद्योगपति लालचंद रेडिवाल रामगंज मंडी, कोटा छात्रावास अध्यक्ष मोहनलाल, महामंत्री अमृतलाल, बाबूलाल कोटा, डॉक्टर देवीलाल प्रजापति कालाकोट, झालावाड़ जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति, युवा प्रदेश मुख्य महासचिव प्रहलाद कुमार प्रजापति झालावाड़, अकलेरा से सेठ कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष पन्नालाल प्रजापति, भागीरथ प्रजापति अकलेरा, प्रेमचंद कुम्भकार जीरापुर, महेंद्र कुम्भकार जीरापुर ने वर वधुओ को आशीर्वाद प्रदान किया।

समिति के सचिव डॉक्टर शिवनारायण गागोरनी, शिवनारायण मंत्री जैतपुरा (खिलचीपुर) , रामबाबू शिक्षक लखोनी, बालचंद शिक्षक सोनखेड़ा, राजू सरेड़ी, जगदीश भोजपुर, अमृतलाल हेड साहब रोजड कला रामनारायण हेड साहब बरगोलिया, किशन लाल cmo पचोर बद्रीलाल निपानिया गड़ी, जिलाअध्यक्ष डॉक्टर दिनेश रनावा, फुंदीलाल, जगदीश प्रसाद तहसीलदार नरसिंहगढ़, मनोहर लाल, डॉ मोहन लाल कुरावर, अविनाश कुमार दशेरिया वकील राजगढ़, श्यामलाल पेंटर, पुरुषोत्तम, रामबाबू पार्षद ब्यावरा, कालूराम कांसोर, धूल जी सुआहेड़ी , मांगीलाल कालीपीठ, रोडजी राजगढ़, कंवरलाल, दिनेश रोजद कला,

नारायण लाल पाटड़िया डाबी, रामबाबू बरगोलिया, कैलाश खिलचीपुर कवि प्रेम पेंटर भूमका, राधेश्याम भाटखेड़ा, रामप्रसाद सन्डावता, मिडिया प्रभारी जगदीश पत्रकार सन्डावता, लक्ष्मी नारायण, कन्हैयालाल एजेंट, डॉक्टर शिवनारायण, सुनील बेरसिया, युवा जिला अध्यक्ष बैरसिया नारायण सिंह मंत्री, अशोक लाइनमैन बीचपड़ी, शिवनारायण लाइनमैन बोड़ा सहित जिले के समस्त समाज बंधुओ ने इस पुनीत कार्य में तन मन धन देकर सम्मेलन को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन सीताराम बराई सोयत कला ने किया, समिति सचिव डॉक्टर शिवनारायण गागोरनी ने आभार व्यक्त किया।