20 अप्रैल को खिलचीपुर में आयोजित होगा समाज का नि:शुल्क वैवाहिक सम्मेलन

51 जोड़ो का किया जाएगा नि:शुल्क विवाह

0
322

प्रजापति मंथन : खिलचीपुर/राजगढ़ (म.प्र.) राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मेला ग्राउण्ड में प्रजापति समाज का नि:शुल्क वैवाहिक सम्मेलन आगामी 20 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन समिति के अनुसार प्रजापति परमार्थ समिति राजगढ़ के तत्वाधान में 51 जोड़ो का विवाह नि:शुल्क किया जाएगा जिसका पंजीयन दिनांक 21 फरवरी 2024 से प्रारम्भ हो जाएगा जो 30 मार्च तक चलेगा। सम्मेलन समिति ने बताया कि समिति द्वारा वर-वधु को 15101 रूपये से अधिक का सामान दिया जाएगा।

सम्मेलन समिति ने व्वस्था को बनाये रखने के लिए कुछ नियम बनाये है जिसकी पालना सभी को करनी होगी जैसे परिसर में किसी भी तरह के डी.जे. को नही लाना है, वर की उम्र 21 वर्ष व वधु की 18 वर्ष से कम ना हो, सम्मेलन परिसर में कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करके नहीं आये, लडकी को पिता की और से दिया जाने वाला सामान सम्मेलन स्थल पर नहीं लाया जाएगा। सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार दोपहर 12:15 बजे से होगा।