10वीं बोर्ड परीक्षा में पवन प्रजापति रहा जिले में प्रथम

चाय बनाने वाले के बेटे ने बनाया रिकार्ड, पहली बार प्रजापति का लाल 98.50 प्रतिशत अंक हांसिल कर रहा जिले का टॉपर

0
59

प्रजापति मंथन : अकलेरा/झालावाड़ हाल ही में घोषित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रजापति समाज के लाल ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये है। और यह कारनामा किया है गेहूँखेड़ी निवासी दुर्गाशंकर प्रजापति के पुत्र पवन प्रजापति ने।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड का परिक्षा परिणाम जारी किया। जिले में कुल 19234 विधार्थी 10 वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 16 हजार 252 विधार्थी पास हुए है । जिले का परीक्षा परिणाम 84.50 फिसदी रहा जो गत वर्ष से दस फिसदी अधिक रहा । इस बार भी 12 वीं बोर्ड की तरह शहरो की बजाय ग्रामीण प्रतिभाओ ने परीक्षा परिणाम में एक मिसाल कायम की ।

जिले में कई ग्रामीण प्रतिभाओ ने कमाल कर दिया । जिले के अकलेरा कस्बे के आदर्श विधा मंदिर के छात्र पवन प्रजापति ने सबसे ज्यादा 98.50 फिसदी अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । जिले में इस बार प्रथम श्रेणी 32.06, द्वितिय श्रेणी 43.68 ओर तृतीय श्रेणी में 24.26 फिसदी छात्र पास हुए । जिले में प्रथम श्रेणी से 5211, द्वितीय श्रेणी से 7099, तृतीय श्रेणी 3942 पास हुए है ।

चाय बेचकर भी टॉपर –

अकलेरा कस्बे के आदर्श विधा मंदिर के छात्र पवन कुमार पुत्र दुर्गा शंकर प्रजापति ने कमाल कर दिया। छात्र ने नियमित 5-6 घंटे पढाई की। छात्र पवन अपनी पढाई के साथ-साथ अपने पिता दुर्गा शंकर की चाय की दुकान पर भी हाथ बटाता था। पवन गेहुखेडी से नियमित रूप से अकलेरा रोडवेज बस से ही आता-जाता था। अभाव में पढने के बाद भी पवन ने 98.50 फिसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनो व माता-पिता को दिया। आगे जाकर पवन कलेक्टर बनना चाहता है।