शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर 43 लोगों ने किया रक्तदान

0
74

प्रजापति मंथन : कोटा (राज.) दक्ष प्रजापति महापंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिला प्रजापति के तत्वाधान में जिले के कलेक्ट्री परिसर के बाहर शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा, जिला न्यायालय के प्रोटोकॉल ऑफीसर ललित अरोड़ा, न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव बंसल, न्यायिक कर्मचारी सहकारी समिति के अध्यक्ष परमेश्वर नागर और कोटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, डॉ. वितुल खंडेलवाल, डॉ. कृष्णा कुमार प्रजापति ने उपस्थित होकर महिला शक्ति का मान बढा़या और रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 43 लोगों ने अपना रक्तदान कर मानव सेवा में एक बहुत बड़ा योगदान दिया।