प्रजापति मंथन : मांगरोल/बांरा (राज.) प्रजापति पंचायत भवन दक्ष प्रजापति समाज द्वारा मांगरोल तहसील के बोहत कस्बे में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय कार्यक्रम में अंतिम दिन में रविवार को शिव बारात में युवक युवतियों ने खूब नृत्य किया। शिव पार्वती विवाह के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कंवरलाल मीणा मौजूद रहे। गौरतलब हे कि यह कार्यक्रम 28 फरवरी से प्रारम्भ हुआ था जिसमें 28 फरवरी को प्रात: 10 बजे विनायक स्थापना, 29 फरवरी को प्रात: 9 बजे मण्डप पूजन, 1 मार्च को जलयात्रा, जलादिवस, अग्नि स्थापना, ब्राम्हण वरण आदि कार्यक्रम हुए
वहीं 2 मार्च को अन्नादिवस, फलादिवस, शयनदिवस, अभिषेक, और सायं 5 बजे बासन का कार्यक्रम रखा गया था। 3 मार्च को प्रात: 10 बजे महा अभिषेक, दोपहर 12 बजे प्राण प्रतिष्ठा, और शाम 4 बजे से प्रसादी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में आएं मुख्य अतिथि कंवरलाल मीणा ने कहा कि समाज द्वारा भगवान शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सराहनीय है। हमारी संस्कृति की यही परंपरा है। उन्होने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी धार्मिक कार्य में पिछे नहीं है तो उनकी जनता केसे पिछे रह सकती है अतिथियों में विधायक कंवरलाल मीणा, पेंशनर तहसीलदार लक्ष्मीनारायण प्रजापति, भाजमा देहात मण्डल अध्यक्ष दिलीप मीणा, जिला महामंत्री योगेश गौतम, पूर्व जिला कार्यकारी सदस्य रामप्रसाद मालव, सीआई महेन्द्र कुमार, का माल्यापर्ण व साफा बांध कर स्वागत किया।
स्वागत करने में प्रजापति समाज अध्यक्ष भैरूलाल गुडेला, नव युवक मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश चक्रधारी, चन्द्र प्रकाश पोटर, जोधराज रसानिया, हेमराज पोटर, राधेश्याम पोटर, ओम पोटर, डॉ. महावीर पोटर, अंतिम पोटर आदि ने स्वागत किया। मंच संचालन मुकेश पोटर ने किया। इसके बाद अंत में शाम को प्रसाद वितरण कार्यक्रम शुरू किया जिसमें पूरा गांव सहित दूर दराज जिले के गांवो से पहुंचे समाज बंधुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस आयोजन में ग्रामीण युवा वर्ग ने सहयोग किया।