3 मार्च को रटलाई में हुआ श्रीयादे माता जन्मोत्सव का आयोजन

0
207

प्रजापति मंथन : रटलाई/झालावाड़ (राज.) रटलाई प्रजापति कुम्हार समाज के लोगों ने रविवार 3 मार्च को कुलदेवी श्रीयादे माता की जयंती समारोहपूर्वक मनाई। शनिवार 2 मार्च को रात्रि जागरण व भजन कीर्तन हुए। रविवार 3 मार्च सुबह गाजे बाजे से कलशयात्रा निकाली। जिसमें महिलाएं कलश लेकर चल रहीं थी और युवतियां नाचते गाते चल रहीं थी कलश यात्रा मुख्य मागों से होकर प्रजापति समाज के मंदिर में पहुंची।

इसके बाद सभा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गुर्जर रहे। जिनका समाजजनों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया सुरेश गुर्जर ने समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गुर्जर ने कहा कि वर्तमान समय में संगठित होकर रहने से ही विकास संभव है। समाज द्वारा सामुदायिक भवन की मांग पर विधायक ने 5 लाख रुपए की घोषणा की। जयंती महोत्सव में कई गांव के समाजबंधु शामिल हुए।

इस दौरान प्रजापति समाज जिलाध्यक्ष मोहनलाल सान्गरिया, प्रह्लाद प्रजापति, पन्नालाल, सीताराम, रटलाई सरपंच राजूलाल भील, उप सरपंच धर्मवीर गुर्जर, कैलाश पालीवाल, छगनसिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे। संचालन राधेश्याम कुम्हार ने किया।