कालीपीठ में सम्पन्न हुआ नि:शुल्क विवाह सम्मेलन

18 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

0
81

प्रजापति मंथन : ब्यावरा (म.प्र.) प्रजापति समाज का सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन कालीपीठ में राड़ी वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में समाज के 18 जोड़ों ने दांपत्य जीवन की शुरुआत की। सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे जिन्होने वर वधु को आशीर्वाद दिया और उनकी खुशियों के पल के साक्षी बने। सम्मेलन समिति ने सभी जोड़ों को घरेलू उपयोगी की सामग्री प्रदान की। सम्मेलन में आए लोगों के माध्यम से कन्यादान में चांदी के सिक्के, ओवन, राधाकृष्णजी की तस्वीर, थाली, लोठा, सोना का लोंग इत्यादी सामग्री भेंट स्वरूप सामग्री और नगद राशि दी गई।

मंदिर प्रांगण पर मालवीय प्रजापति समाज का यह जिले में पहला सामूहिक निःशुल्क विवाह सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में राजस्थान के झालावाड़, इकलेरा, कोटा से आए समाज के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे, जिन्होंने सम्मेलन समिति का प्रशस्ति-पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और आगामी दिनों में समाज के हित में अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि मालवीय प्रजापति समाज के माध्यम से सम्मेलन में आगामी वर्षो में भी निःशुल्क विवाह सम्मेलन करने की घोषणा सम्मेलन समिति के माध्यम से की गई है।

उन्होंने बताया कि अगले साल निःशुल्क विवाह सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मेलन समिति के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। निःशुल्क विवाह के लिए सम्मेलन में होने वाला सम्पूर्ण खर्च सम्मेलन समिति सदस्यों और जन सहयोग से किया गया।