चतुर्थ प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई को दौसा में होगा आयोजित

0
124

प्रजापति मंथन : दौसा (राज.) जिले के सोमनाथ चौराहा, आगरा रोड़ स्थित महादेव पैराडाईज में आगामी 10 मई 2024 को प्रजापति विकास समिति के तत्वाधान में प्रजापति समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक पक्ष से आवेदन के साथ 11000 रूपये विवाह शुल्क लिए जाएगें। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 है। सम्मेलन से संबंधित प्रचार प्रसार प्रारम्भ हो चुका है।