रामनवमी पर प्रजापति समाज ने निकाली शोभायात्रा

0
45

प्रजापति मंथन : झालरापाटन (राज.) झालावाड़ जिले के पाटन में रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान राम का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। यहां के विभिन्न मंदिरो में चैत्र नवरात्रों के तहत चल रहे धार्मिक कार्यमक्रमों की पुर्णाहुति हुई। त्रिवेणी बालाजी मंदिर, दुधाखेड़ी माता मंदिर, संकट मोचन हनुमान, चंद्रमोलेश्वर, पंचमुखी बालाजी, सरला माता मंदिर, बड़ा मंदिर बालाजी, दादाबाड़ी चतुर्मुखी महादेव मंदिर, वीर हनुमान व्यायाम शाला, कुष्मांडा माता मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, कमल तलाई, रुणीजा बालाजी मंदिर, पुरानी तहसील की गली स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर समेत कई स्थानों पर चल रहे रामचरितमानस अखंड पाठ की पुर्णाहुति हुई।

इस अवसर पर प्रजापति समाज ने शोभायात्रा निकाली जो श्री राम मंदिर मालवीय प्रजापति कुम्हार समाज के तत्वाधान कुम्हार मौहल्ला स्थित समाज के मंदिर से बैंडबाजों के साथ निकाली गई। शौभायात्रा में समाज के पुरूष और महिलाओं ने भाग लिया जो शोभायात्रा में भगवान राम के चित्र की झांकी के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गोमती सागर तालाब के गणगौर घांट पहुंची जहां समाज की महिलाओं ने पूजा आरती कर कलश भरे और वापस अपने निर्धारित स्थान पर पहुंची जहां भगवान राम का अभिषेक किया गया।