7 जुलाई को भानपुरा में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

0
101

प्रजापति मंथन : भानपुरा/मंदसौर (म.प्र.) मंदसौर जिले के भानपुरा में आगामी 7 जुलाई 2024 को प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्रीयादे माँ प्रजापति समिति भानपुरा द्वारा किया जाएगा। समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिभा सम्मान समारोह रथयात्रा के पावन अवसर पर छोटा महादेव भानपुरा में किया जाएगा जिसमें महिला मण्डल द्वारा भजन एवं किर्तन का समय दोपहर 12:30 बजे से रहेगा।

सम्मान समारोह दोपहर 2:00 बजे से एवं सामूहिक भोज सायं 5:00 बजे से होगा। समिति ने बताया कि कक्षा 5वीं में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने पर प्रथम स्थान – प्रोत्साहन राशि 1000 रूपये देय होगी एवं द्वितीय स्थान पर प्रोत्साहन राशि-500 रूपये होगी। कक्षा 8वीं में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने पर प्रथम स्थान में प्रोत्साहन राशि 1000 रूपये और द्वितीय स्थान होने पर 500 राशि देय होगी।

कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक एवं 12वीं में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक होने पर प्रथम स्थान पर 1100 रूपये एवं द्वितीय स्थान पर 600 रूपये दिये जाएगें। स्नातक स्तर पर 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने पर प्रथम 1500 रूपये एवं द्वितीय स्थान पर 1000 रूपये दिये जाएगें। स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत या अधिक अंक होने पर प्रथम स्थान पर 2500 रूपये एवं द्वितीय स्थान पर 2000 रूपये देय होंगें।

इसके अलावा मालवी प्रजापति समाज भानपुरा की कोई भी निराश्रित महिला, विधवा महिलाओं के लड़के जो समाज में पंजीकृत सदस्य हो सम्मान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं और महिलाओं को आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथी 5 जुलाई बताई गई है।