प्रजापति मंथन : सुकेत/कोटा (राज.) जिले के सुकेत कस्बे में प्रजापति समाज के लोगो की बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष देवीचंद प्रजापति ने बताया कि प्रजापति समाज की ठाकुर जी मशालपुरा की बैठक में निर्णय लिया कि 1 से 2 वर्ष तक प्रयास करने के बावजुद भी मुआवजा नहीं मिला इसलिए अब नई सरकार के गठन होने पर सरकार व मंत्रिओं को ज्ञापन दिया जाएगा।
गांव मशालपुरा में अब केवल 3 परिवार रह गए हे जिनके चले जाने के बाद मुर्ति पुजा भी नहीं हो पाएगी जिस कारण मुर्तियो का स्थानान्तरण करना होगा। मंदिर निर्माण के संबन्ध में आगामी बैठक का आयोजन दिनांक 7 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे पिपल्दा में करने का निर्णय हुआ।
गौरतलब है कि मशालपुरा को मुकुन्दरा हिल अभ्यारण्य में आने के कारण राजस्थान सरकार ने गांव का विस्थापन कर दिया था लेकिन प्रजापति समाज के लोगो द्वारा अथक प्रयास करने के बावजुद भी प्रजापति समाज के प्राचीन मंदिर का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। जिसको लेकर प्रजापति समाज की एक आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया था।