श्रीयादे कला बोर्ड से मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

0
19

प्रजापति मंथन : गंगापुर सिटी (राज.) सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में 30 मई को प्रजापति दक्ष प्रजापति विकास समिति के अध्यक्ष रवि प्रजापति के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय गंगापुर सिटी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा है। ज्ञापन में मुख्य मांग प्रजापति समाज की मेधावी छात्राओं को श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान के द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं निशुल्क स्कूटी, लैपटॉप, व टैबलेट वितरण किए जाने की मांग की है।

इस मांग को पूरे राजस्थान में पुरजोर तरीके से उठाने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया है कि इस वर्ष ही प्रजापति समाज की मेधावी छात्राओं को निशुल्क स्कूटी वितरण निशुल्क लैपटॉप, टैबलेट एवं प्रोत्साहन राशि दिए जाने के घोषणा की जावे। इस उपलक्ष में रवि प्रजापति अध्यक्ष दक्ष प्रजापति विकास समिति गंगापुर सिटी, मुकेश कुमावत एडवोकेट गंगापुर सिटी, लहरी प्रजापत, बृजमोहन प्रजापत, विजय सलावद, गजानंद प्रजापत आदि समाज बंधु उपस्थिति रहे।