प्रजापति मंथन : भानपुरा /मंदसौर भानपुरा प्रजापति समाज द्वारा रथयात्रा के पावन पर्व पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम अरावली पर्वत की छाया और मां रेवा नदी के पावन तट छोटे महादेव और फूटा गणपति जी पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें श्री यादे माँ प्रजापति समिति के अध्यक्ष लाखन प्रजापति के अध्यक्षता मे विशेष अतिथि परम पुज्यनीय गुरुदेव रामनारायण जी मिश्रोलीधाम के साथ मनासा मंदिर समिति अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापति, मनासा मंदिर पुर्व अध्यक्ष ललित जोलान्या, दुधाखेडी सामुहिक विवाह सम्मैलन समित अध्यक्ष दिलीप प्रजापति शामगढ़, दुधाखेड़ी धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष रुगनाथ मंचासिन थे।
समिति द्वारा उन सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ को जिन्होने कक्षा 5वी मे 90%या उससे अधिक प्राप्त कर प्रथम स्थान आने पर 1000रू व द्वितीय स्थान आने पर 500रू ईसी प्रकार कक्षा 8वी मे 80%अंक प्राप्त कर प्रथम आने पर 1000रू व द्वितीय आने पर 500रू व कक्षा 10वी मे 80%या उससे अधिक अंक प्राप्त करने व कक्षा 12वी मे 75%अंक प्राप्त कर प्रथम आने पर 1100रू द्वितीय आने पर 600रू साथ हि स्नातक स्तर मे 70%या उससे अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम व द्वितीय आने पर क्रमश: 1500रू, 1000रू, 2500रू व 2000रू व प्रमाणपत्र सहीत मंचासिन अथितियो द्वारा सम्मान किया गया।
साथ हि समाज कि निराश्रित एव विधवा महिलाओ को भी समिति द्वारा 600रू कि राशी सम्मान निधि के रुप मे दि गई पुर्व मंदिर अध्यक्ष ललित जोलान्या द्वारा सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ को प्रत्येक को 300रू कि नगद राशी भेट कि गई। मंचासीन अतिथि द्वारा उदबोधन मे ब्च्चों को बधाई शुभ कामनाए प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समाज मे जब तक शिक्षा के प्रति जाग्रत नही होगे तब तक हम समाज मे व्याप्त कुरीतियेा को समाप्त नही कर सकते उक्त क्रार्यक्रम मे मनासा से दशरथ प्रजापति, मदनलाल प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, ऊकार लाल प्रजापति, मनासा विनोद खडावदा, मुकेश कवला, मोहनलाल भानपुरा, मांगीलाल अन्तरालीया, रामलाल भानपुरा सहीत भानपुरा व आसपास के बड़ी सख्या मे समाज कि महिला ,पुरुष बच्चे उपस्थित थे। क्रार्यक्रम का सफल संचालन देवेन्द्र प्रजापति अध्यापक व आभार सजंय जैनिवाल, द्वारा किया गया।