रथयात्रा के पावन अवसर पर हुआ सामाजिक समितियों का सम्मान

आगामी समय में नगर में सामाजिक मंदिर बनाने का निर्णय लेते हुए सामाजिक सहयोग हेतु आग्रह किया

0
57

प्रजापति मंथन : भानपुरा (म.प्र.) मालवी दक्ष प्रजापति समाज भानपुरा के तत्वधान में प्रतिवर्षानुसार बड़े महादेव रोड पर स्थित श्री फूटा गणेश जी मंदिर पर रथ यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं द्वारा कीर्तन किया गया साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा श्री गणेश जी महाराज की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव धनराज चौहान द्वारा करते हुए वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने का आग्रह किया। मंच पर उपस्थित अतिथि पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति दुधाखेड़ी के अध्यक्ष विनोद प्रजापति खड़ावदा एवं धर्मशाला समिति अध्यक्ष रूगनाथ जी प्रजापति, कोषाध्यक्ष मांगीलाल प्रजापति, श्याम प्रजापति, हीरालाल प्रजापति, राजमल प्रजापति, बंशीलाल प्रजापति, रमेश जी प्रजापति, धन्नालाल जी प्रजापति, उदयराम जी प्रजापति, श्री भादवामाता धर्मशाला एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष दशरथ जी प्रजापति, राजू चिंगरी, अनिल प्रजापति राजेश प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति गरोठ, दिलीप प्रजापति, बबलू प्रजापति शामगढ़ मदन प्रजापति लोटखेड़ी, मुकेश प्रजापति कंवला, सामाजिक युवा संगठन दक्ष सेना प्रमुख चंदर सिंह बनी देश का के साथ उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण और दुपट्टा पहनकर स्वागत किया।

समाज अध्यक्ष टीकम प्रजापति द्वारा आगामी समय में नगर में सामाजिक मंदिर बनाने का निर्णय लेते हुए सामाजिक सहयोग हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान पधारे समाज के गौरव मिश्रौली धाम प्रमुख संत श्री रामनारायण जी गुरुजी का समस्त समाज जन द्वारा स्वागत किया गया।

श्री गुरुजी द्वारा इस आयोजन हेतु समिति को बधाई देते हुए समाज को निरंतर सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहभोज का आयोजन समाज सेवी नानालाल प्रजापति एवं संजय प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम हेतु सभी युवा साथी मुकेश प्रजापति, बंटी प्रजापति, संदीप प्रजापति, योगेश प्रजापति, यशवंत प्रजापति, समाज वरिष्ठ देवीलाल रसानिया, कैलाश प्रजापति, रामगोपाल प्रजापति अशोक प्रजापति हीरालाल घोड़ला सहित अन्य सामाजिक सदस्य उपस्थित थे। अतिथियों का आभार समाज सचिव धनराज चौहान द्वारा माना गया।