प्रजापति मंथन : खिलचीपुर/राजगढ़ (म.प्र.) राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के शनि मंदिर परिसर में प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने हुतु जिला स्तरिय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुभकार, जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रजापति व समाज के वरिष्ट कंवर लाल प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में आगामी अप्रेल माह में नि:शुल्क सम्मेलन करने की रूप रेखा बनाई गई।
इस दौरान आगामी अप्रेल माह में आयोजित होने वाले नि:शुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर कर्मचारियों एवं समाज बंधुओ ने अपनी इच्छानुसार राशि देने की घोषणा की, साथ ही इस निशुल्क विवाह सम्मेलन में राजगढ़ जिले के निवासी निर्धन और अतिगरीब परिवार के वर वधु को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही आयोजक मंडल द्वारा दहेज में उपहार स्वरूप बर्तन और अन्य सामग्री देने की भी रूप रेखा बनाई गई। साथ ही सम्मेलन अप्रैल महिने में दिन में आयोजित किया जाएगा।
वहीं आगामी बैठक में समिति का भी गठन किया जाएगा। इधर प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुंभकार ने बैठक को संबोधित करते हुए बाल विवाह न करने और नुक्ता प्रथा बंद करने और कपड़े बंद करने जैसी प्रथा को बंद करने पर प्रकाश डाला। वहीं बालिका शिक्षा रोजगार के साथ साथ ईट भट्टे निर्माण हेतु गांव गांव सरकारी भुमि उपलब्ध कराने हुतु चर्चा की गई। इधर नि:शुल्क सम्मेलन में अपनी ओर से 51 हजार रूपये के साथ कन्यादान स्वरूप चांदी के सिक्के देने की घोषणा की।
वहीं कर्मचारियों एवं समाज सेवियों ने भी 21 हजार, 11 हजार ओर 5 हजार रूपये देने की घोषणा की साथ ही साथ सम्मेलन को लेकर अब प्रति रविवार को जिले में प्रत्येक ब्लॉक में बैठक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर जिले भर के समाज बंधु मौजूद थे।