मालवी प्रजापति समाज के महाकुंभ में होगा प्रतिभा सम्मान

9 जून को होने वाले प्रतिभा सम्मान में 75% से अधिक अंक वाले

0
225

प्रजापति मंथन : पिपल्याखेड़ा बालाजी

आगर जिले के सोयतकलां के निकट स्थित पिपल्याखेड़ा बालाजी धाम पर मालवी प्रजापति समाज के महाकुंभ का आयोजन 8 व 9 जून को होने जा रहा है। इस वर्ष आयोजकों ने नई पहल करते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी रखा है। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रजापति समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएग।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश व राजस्थान के निकटवर्ती क्षेत्र के प्रजापति समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4 जून तक छात्र-छात्राएँ अपनी अंकतालिका व पासपोर्ट साईज फोटो भेज सकते है। अंकतालिका भेजने के लिए 9929176732, 8827911855, 9926481873, 9001313475, 7006291627 नंबर है जिन पर भेज सकते है। इस कार्यक्रम मे वर्ष 2022 मे 10वीं और 12वीं मे 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विधार्थीयो को सम्मानित किया जायेगा ।

इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम :-

कार्यक्रम का आयोजन दाँगी समाज धर्मशाला में होगा। यहाँ हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी दो दिवसीय कार्यक्रम होगें इन कार्यक्रमों में 8 जून 2023 आषाढ बुदी 5 गुरूवार को प्रात: 9 बजे भजन, सप्ताह जी प्रारम्भ होंगे व दिनाँक 9 जून 2023 को वेदी एवं कलश यात्रा की नीलामी बोली प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक लगाई जायेगी इसके पश्चात कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें भारी संख्या मे महिलाएँ शामिल होंगी। इसके पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। इसके पश्चात पूर्णाहूति एवं महाप्रसादी रहेगी।