धोरीमन्ना के सर्व समाज ने पैम्पो का किया जोरदार स्वागत

साउथ कोरिया में पढ़ाई करके धोरीमन्ना पहुचने पर आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह

0
62

प्रजापति मंथन : धोरीमन्ना । तीन वर्ष साउथ कोरिया में पढ़ाई करने व प्लेसमेंट के बाद पहली बार धोरीमन्ना पहुंचने परसब्जी विक्रेता भीखाराम प्रजापति की बेटी पैम्पो प्रजापति के सम्मान में रविवार को प्रजापति समाज मालानी पट्‌टी के अध्यक्ष सुखराम प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

यह जानकारी देते हुए मंच संचालक ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, मुख्य वक्ता कुम्हार समाज महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, विशिष्ट अतिथि धोरीमन्ना सरपंच मनोह्रर विश्नोई, कुम्हार समाज की महिला प्रदेशाध्यक्ष माया प्रजापति, पुर्व प्रधान ताजाराम मूंढ, धानेरा गुजरात के पुर्व चैयरमेन पन्नाराम प्रजापति, किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजपाल पूनियां, बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापत, प्रजापति जाग्रति संस्थान बालोतरा के जिलाध्यक्ष चंपालाल गोयल, विकास अधिकारी देदाराम, प्रजापति, समाजसेवी सुरजभान प्रजापति, अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कानाराम एनियां, निर्मल दास महाराज भुंका सहित कई मंचासीन अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम में धोरीमन्ना सहित राजस्थान के विभिन्न जिलो से लोग पहुंचे। धोरीमन्ना क्षेत्र के प्रजापति सहित सर्व समाज ने पैम्पो प्रजापति के सम्मान में माला साफा उपहार भेंट करके भव्य स्वागत किया। पैम्पो प्रजापति के सम्मान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि पैम्पो प्रजापति ने पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। हमें बेटी पर गर्व है। स्नेह मिलन समारोह के मंच से मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रजापति समाज के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ाने एवं समाज को एक जुट होकर राजनैतिक क्षैत्र मजबूत होने के लिए आह्वान किया।

पैम्पो प्रजापति ने सम्मान समारोह में अपने संघर्ष से जुड़ी जानकारियां साँझा करते हुए कहा कि मेरी जैसी बेटियों को आगे लाना मेरी प्राथमिकता है उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित पुरे परिवार जनों को दिया। स्नेह मिलन समारोह में शिव उपखंड के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विष्णुराम विश्नोई, बजरंग दल के महेश जाणी, पुर्व अतिरिक्त विकास अधिकारी हेमाराम वाघेला, पुर्व उपप्रधान जयराम कुलदीप, बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप सिंह, बीजेपी नेता लक्ष्मण भार्गव, कांग्रेस नेता अशोक छाजेड़, समाजसेवी गोविंद गुंगावण, केसाराम प्रजापत अहोर, व्याख्याता बंशीलाल प्रजापत, सरिता प्रजापत बाड़मेर, नारायणराम भोभरिया कोजा, कांग्रेस नेता कानाराम बेरीगांव, जवानाराम प्रजापत, कानाराम प्रजापत कवास, पेमाराम लिम्बा, गणेश प्रजापत बाड़मेर, गंगाराम आईतान सहित सर्वसमाज के सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।