दिल्ली में मनाया दक्ष प्रजापति जयन्ती समारोह

0
58

प्रजापति मंथन : दिल्ली। अखिल भारतीय प्रजापति ( कुम्भकार) संघ की दिल्ली इकाई द्वारा गुरु पुर्णिमा को गुलाबी बाग़, दिल्ली में भगवान दक्ष जयंती समारोह मनाया गया । कार्यक्रम से पहले एक हवन का आयोजन किया गया जिसे कि अखिल भारतीय कुंभकार संघ के संस्कृत के विद्वान मुख्य महासचिव श्री महावीर शास्त्री जी ने पूरे विधि विधान से सम्पन्न कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अ.भा. प्र. ( कुम्भ.) संघ के दिल्ली के अध्यक्ष शिव लाल सरवारा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री नंदलाल जी तंदूरवालों ने सभी समाज बंधुओं व बहनों का स्वागत किया । कार्यक्रम में अ.भा.प्र.( कुम्भ.)संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स. रघुबीर सिंह राजासांसी जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। बहुत भारी संख्या में समाजबंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और अपने आराध्य भगवान दक्ष प्रजापति जी का स्मरण-पूजन किया। भगवान दक्ष जी की महिमा का गुणगान उनकी आरती के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली के हर कोने से ही समाज बन्धु नहीं आये अपितु हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से भी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । संघ का अखिल भारतीय स्वरूप कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था । कार्यक्रम के दौरान आये हुए मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को शाल ओढ़ा कर व भगवान दक्ष की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया गया ।

इसके अतिरिक्त प्रमुख समाजसेवियों को भी समाज को उनके द्वारा दिये गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में वयोवृद्ध समाज बंधुओं को भी सम्मानित किया गया और उनकी सेवाओं का स्मरण किया गया ।संघ के पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई संगीतमयी नृत्य झांकियां भी प्रस्तुत की गईं जिनका कि समाज के धर्मपरायण लोगों ने बहुत आनन्द के साथ अवलोकन किया।

कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान बहुत से नए बन्धु सम्पर्क में आये जो कि कार्यक्रम की भव्यता से बहुत प्रभावित हुए । सभी ने यह संकल्प दोहराया कि वे अ.भा.प्र.( कुम्भ.)संघ द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों में भविष्य में भी भाग लेंगे और उसमें सहयोग करेंगे ।