प्रजापति मंथन : नाहरगट्टा/मिश्रोली (राज.) झालावाड़ जिले के मिश्रोली कस्बे के नाहरगट्टा गांव में अपने मामा अमर प्रजापति के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा बोलिया गांव का दीपक प्रजापति पुत्र मुकेश प्रजापति ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके फलस्वरूप दीपक को 21000 रूपये का नगद पुरूस्कार दिया गया। 21 हजार रूपये का पुरूस्कार प्राप्त करने पर दीपक व उसके मामा, माता-पिता और समाज के लोग बेहद खुश है। दीपक की इस कामयाबी पर लोग उसे बधाई दे रहे है। ऐसे कार्यक्रमो से छात्र-छात्राओं का होसला बड़ता है और विद्यार्थियों में छुपे हुनर को पहचानने की क्षमता बढ़ती है।