प्रजापति मंथन : कोटा (राज.) प्रजापति समाज के लोग कई क्षेत्रो में अपना नाम कमा रहे है। कुछ सरकारी नोकरी में तो कुछ खेल प्रतियोगिता में, ऐसे में चौथमल प्रजापति ने नाम रौशन किया है साहित्य के क्षेत्र में, हिंदी साहित्य समिति कोटा द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी में हाड़ोती में लेखन के क्षेत्र में योगदान और जियो तो ऐसे जियो पुस्तक के लिए लेखक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, साहित्यकार जोधराज परिहार मधुकर एवं चौथमल प्रजापति को माल्यार्पण कर शाल ओढ़ा कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉरघुराज सिंह कर्मयोगी, मुख्य अतिथि पी, निंबलाकर, विशिष्ठ अथिति चंपा वर्मा, जितेंद्र निर्मोही एवं प्रेम शास्त्री रहे। काव्य गोष्ठी में अथितियों सहित हेमराज हेम, सुरेंद्र सिंह गौड़, कालीचरण राजपूत, राम मोहन कौशिक, तंवर सिंह हाड़ा, श्रीमती कमलेश, दीना नाथ शास्त्री, ज्ञान गंभीर आदि कवियों ने राजस्थान के शोर्य, त्याग, बलिदान, गौरवए होली और विविध विषयों पर काव्यपाठ कर सभी को भाव विभोर कर दिया। संचालन कमला कमलेश ने किया। कार्यक्रम का प्रयोजन हिंदी भाषा के विद्वान एवं प्रसिद्ध साहित्यकार स्व. रमेश चंद्र गुप्ता की स्मृति में उनके पुत्र मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यालय अधीक्षक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय द्वारा किया गया।