प्रजापति मंथन : कोटा (राज.) केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 27 दिसम्बर को वर्चुअल लाभार्थी संवाद हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा की सपना प्रजापति से संवाद किया और उनसे अपनी सफलता व कार्यक्षेत्र के बारे पुछा तो सपना ने भी प्रधानमंत्री से खुलकर चर्चा की और बताया कि वह राम जानकी मंदिर के पास रहती है और परम्परागत कुंभकारी व्यवसाय से जुडे परिवार की बहु है। 2003 से ही स्वरोजगार से जुड़ी है वह सिलई करती थी फिर पीएमईजीपी योजना में 1.50 लाख का लोन लेकर कटिंग मशीन व नई सिलाई मशीन ली।
कोरोना में एक बार तो काम ठप हो गया था। फिर लोकल फोर वोकल योजना में नगर निगम की सहायता से मास्क बनाने लगी। और अन्य महिलाओं को भी काम दिया। शहरी आजीविका मिशन, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि योजना के जरिए स्वरोजगार शुरू करके अपने व साथ काम करने वाली 40 महिलाओं के जीवन में आए सुखद बदलाव की पूरी कहानी बताई । प्रधानमंत्री ने उनके स्वावलम्बन, आत्मनिर्भर होने व उनके आत्मविश्वास की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री बोले सपना जी आप तो बिल्कुल लीडर लग रही हो। इस पर सपना ने कहा कि योजनाओं से जुड़कर साथी महिलाओं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने, मोटे अनाज के उपयोग के लिए प्ररित भी किया।