प्रजापति मंथन : भानपुरा। मालवी प्रजापति समाज भानपुरा द्वारा समाज की प्रतिभाओं को पारितोषिक एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रथयात्रा के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के मालवी प्रजापति समाज की श्री यादे मां प्रजापति समिति द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि संत श्री रामनारायण जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद्र कपूर चेचट एवं मंदसौर नीमच झालावाड़ कोटा जिले के प्रतिनिधि रहें एवं समाज के युवा नेता दिलीप कुमार प्रजापति शामगढ़ भी मंचासीन रहे। अतिथियों द्वारा बच्चों एवं समाज जनों को आशीर्वचन दिए।
बच्चों में प्रतिभाएं और निखर के आए इस हेतु प्रोत्साहन के रूप में समाज के वरिष्ठ श्री कंवर लाल प्रजापति (कपूर) चेचट वाले की ओर से उनके पुत्र कैलाश कपूर द्वारा भानपुरा गरोठ तहसील में 10वीं एवं 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को 11000 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष पुरस्कार तीन विद्यार्थी क्रमशः कुमारी पूजा पिता विष्णु प्रसाद प्रजापति (गरोठ), कुमारी भावना पिता अशोक कुमार जी संधारा (भानपुरा), आदित्य कुमार पिता महेश कुमार जी प्रजापति गरोठ को प्राप्त हुआ।

विशिष्ट छात्र के रूप में पवन कुमार पिता दुर्गा शंकर जी प्रजापति गेहूँखेड़ी तहसील अकलेरा जिला झालावाड़ को भी कैलाश जी कपूर द्वारा 11000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। पवन कुमार प्रजापति ने रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान, एवं भौतिक विज्ञान, में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। व प्रथम प्रयास में नीट की ऑल इंडिया स्तर पर 720 में से 552 अंक प्राप्त कर 11200वी रैंक प्राप्त की है। साथ ही रश्मि पिता ओमप्रकाश को भी नीट में चयन होने पर सम्मानित किया गया।
समिति विगत कई वर्षों से सेवा भाव हेतु यह कार्य करती आ रही हैं। जिसमें हर वर्ष विधवा महिलाओं को सम्मान राशि दी जाती है। समाज के श्री रामनारायण जी महाराज के द्वारा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि इस प्रकार के कार्य सभी जगह होने चाहिए। जिससे समाज के लोगों में जागृति उत्पन्न हो सके। महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन बारिश में भी जारी रहा ।

अतिथियों का परिचय मोहनलाल जी प्रजापति के द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री चंद्र सिंह जी सिसोदिया विधायक गरोठ भानपुरा क्षेत्र ने कार्यक्रम में पहुंच कर रथ यात्रा पर्व की बधाई दी एवं समाज की उन्नति की कामना की। भानपुरा समाज अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति लाखन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आगे भी सतत ऐसे कार्य करने की बात दोहराई गई एवं सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र प्रजापति शिक्षक के द्वारा किया गया।