प्रजापति मंथन : अटरू(बांरा)। बारां जिले के अटरू में प्रजापति समाज के छात्रावास के लिए भूमि आवंटित होने की खुशी में प्रजापति समाज अटरू मंदिर श्री मदन मोहन जी महाराज के प्रांगण में सभी समाज बंधुओं ने एकत्रित होकर बरदस्त आतिशबाजी की एवं 51 किलो लड्डू बांटकर लोगों का मुँह मीठा करवाया।
अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी बारां के उपाध्यक्ष देव किशन प्रजापति ने बताया कि बारा -अटरू विधायक श्री पानाचंद मेघवाल के निरंतर और अथक प्रयास से एनएच 90 इकलेरा रोड पर 0.48 हेक्टेयर, राजस्थान सरकार द्वारा भूमि आवंटन की गई विधायक मेघवाल ने समाज के प्रति उदारता दिखाते हुए जो वादा किया था वह निभाया।
भूमि आवंटन का समस्त श्रेय विधायक पानाचंद मेघवाल, खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया और राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जाता है। सभी समाज बंधुओं ने मंदिर पर इकट्ठे होकर एक दूसरे को बधाई दी आतिशबाजी करके खूब खुशियां मनाई।
जिसमें समाज के सरपंच मूलचंद प्रजापति, गणेशराम पोटर, हेमराज कपूर, ओमप्रकाश घोड़ेला, राजेंद्र प्रजापति, हेमराज धुमेणिया, कैलाश जग्रवाल, रामभरोस अजमेरा, हेमराज सांमरिया, बिहारी लाल कुराडिया, रामदयाल प्रजापति, मोहनलाल बारवाल, हुकम चंद प्रजापति, धन्नालाल बारवाल, हेमराज घोड़ेला, रामप्रताप अजमेरा, मोहनलाल पटेल, योगेंद्र प्रजापति, बनवारी प्रजापति, शिव जी कुराडिया, सुरेंद्र प्रजापति, मोहन लाल जग्रवाल, हीरालाल प्रजापति, छोटू लाल प्रजापति, कमलेश अमलावदिया, गिराज प्रजापति, हजारीलाल, छीतर लाल प्रजापति, लक्ष्मीचंद, गोपाल प्रजापति, रामनारायण प्रजापति, रामप्रसाद कोटवाल, नंदकिशोर पुजारी, कन्हैया लाल प्रजापति, सुनील प्रजापति, सहित सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज उपस्थित रहे।