प्रजापति मंथन : जोधपुर। श्री कुम्हार कल्याण संस्थान की ओर से 15 वां सामुहिक विवाह समारोह 7 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। समारोह में इस बार 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा है। जोड़ो का पंजीकरण 30 जुलाई से कराया जा सकता है।
इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जो कि समाज के विभिन्न मोहल्लो में जाकर वहां के प्रमुख लोगों से बात कर अधिक से अधिक जोड़ों को इस सामुहिक विवाह में शामिल करने के लिए प्रेरित करेंगे अध्यक्ष प्रेम चन्द टाक ने बताया कि इससे पुर्व में सामुहिक विवाह में अब तक 500 जोड़ो के करीब विवाह हो चुकें हैं सचिव शिव जी चांदोरा ने बताया कि संस्थान की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार जोधपुर जिले के सभी तहसीलों में बैठकें की जाएगी। कमेटी की एक बैठक 30 जुलाई को कुम्हारो की बगीची मसुरिया में रखी गई थी।