24 व 25 जून को सातलखेड़ी में होगी पंचायती कथा

मालवी प्रजापति समाज के तत्वाधान में होगा आयोजन, कलशयात्रा निकाली जायेगी।

0
165

प्रजापति मंथन : रामगंजमंडी (कोटा)। मालवी प्रजापति समाज सातलखेड़ी के द्वारा 24 व 25 जून को पंचायती कथा एवं कलशयात्रा का आयोजन रखा गया है। जिसके अन्तर्गत 24 जून को रात्रि में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा एवं नानी बाई के मायरे का आयोजन होगा। और 25 जून को प्रात: 8 बजे से कलश यात्रा निकलाी जायेगी। इसके पश्चात प्रात: 10 बजे हवन होगा एवं दोप. 12 बजे प्रसादी वितरण किया जायेगा।

सातलखेड़ी कस्बे में प्रजापति समाज के द्वारा विगत कई वर्षो से इस प्रकार का आयोजन होता आया है। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होते है।