सीसवाली में श्रीयादे माता जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

ग्राम पेनावदा निवासी समाजसेवी दुर्गा प्रसाद प्रजापति को किया सम्मानित

0
52

प्रजापति मंथन : सीसवाली/बांरा (राज.) श्रीयादे माता जयंती पर बांरा जिले के सीसवाली कस्बे में श्रीयादे माता का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया तथा साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। समिति के सदस्यो ने बताया कि श्री नारायण दास सेवा समिति प्रजापति समाज सीसवाली द्वारा श्रीयादे माता जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह श्रीयादे माता धाम सीसवाली में समिति सदस्यों द्वारा मनाया गया।

11 फरवरी को प्रात: श्रीयादे माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो श्रीयादे माता मंदिर से प्रारम्भ हुई और मुख्य मार्गो से होती हुई अपने निर्धारित स्थान पर पहुंची जहां श्रीयादे माता की आरती कर प्रसादी वितरण की गई। दोपहर बाद अतिथियों का स्वागत कर उन्हे सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ तहसील के युवा अध्यक्ष मुकेश प्रजापति ने बताया कि ग्राम पेनावदा निवासी समाजसेवी दुर्गा प्रसाद प्रजापति को सीसवाली में श्री यादें माता जयंती व प्रतिभा सम्मान एवं भामाशाह सम्मान समारोह में तहसील के प्रथम प्रजापति भामाशाह होने व प्रतिवर्ष सीसवाली में जिले के सबसे बड़े मन्दिर श्रीयादे माता मंदिर निर्माण में प्रतिवर्ष आर्थिक सहयोग करने पर भामाशाह प्रमाण पत्र व श्री यादें माता का दुपट्टा एवं माल्याअर्पण कर सम्मानित किया गया

इस पर तहसील के सभी प्रजापति समाज के लोगों ने खुशी जताई है समाजसेवी दुर्गा प्रसाद प्रजापति अपनी आय का दस प्रतिशत समाज को संगठित करने व समाज की सामाजिक, शैक्षिक, राजनीतिक व आर्थिक उन्नति में खर्च करते है। दुर्गा प्रसाद प्रजापति का कहना है कि वह इस सम्मान से बेहद खुश है और आगे भी समाज के लिए सहयोग करते रहेंगे।