17 मार्च को होगी भगवान द्वारकाधीश की 60वीं विशाल परिक्रमा का शुभारम्भ

0
60

प्रजापति मंथन : झालरापाटन (राज.) षष्ठ पीठाधीश्वर प.पू.गो. 108 श्री द्वारकेशलाल जी महाराज श्री के शुभ आर्शीवाद एवं युवा वैष्णवाचार्य प.पू.गो. 108 श्री आश्रय कुमार जी महोदय के परम सानिध्य में एवं द्वारकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति द्वारा प्रभू श्री द्वारकाधीश की 60वीं विशाल परिक्रमा का आयोजन 17 मार्च 2024 को किया जाएगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मार्च को प्रात: 7:30 बजे मंगला दर्शन के पश्चात परिक्रमा प्रारम्भ होगी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। समिति ने बताया कि बाहर से पधारने वाले वैष्णवजनों के लिए एक दिन पूर्व आवास की एवं परिक्रमा पश्चात भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा रहेगी।