प्रजापति मंथन : बांरा (राज.) जिले के चौरासी मंदिर चौमुखा में प्रजापति समाज की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक श्रीयादे माता सेवा संस्थान बांरा द्वारा होली स्नेह मिलन व सामूहिक विवाह आयोजन के निमित्त की गई। बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति से श्रीयादे माता सेवा संस्थान के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 मई 2024 बेशाख सूदी नवमी को रखा गया है।
संस्थान के अध्यक्ष संजय पोटर व सचिव कन्हैयालाल धूनाडिया ने बताया कि सम्मेलन के संरक्षक श्री राधा कृष्ण भगवान चौरासी समाज, अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रजापति पूर्व तहसीलदार को मनोनीत किया गया। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने बताया कि कार्यकारिणी मे सम्मेलन उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रजापति टारडीखेड़ा, कोषाध्यक्ष भवानी शंकर अपरोतिया कलमंडा ,उपकोषाध्यक्ष चौथमल सुनारिया, लोकेश पोटर, महामंत्री शिवकुमार मोरवाल मूंडली भेरुजी, उप महामंत्री त्रिलोक चंद चक्रवर्ती सीसवाली,
देवकिशन बाथरा नारेडा, भागचंद बाथरा, चेतन प्रजापति आलू वाले, हंसराज प्रजापति इकलेरा, संयोजक जानकी लाल खंडारिया, मगनलाल तलावड़ा, बाबूलाल पोटर रक्तदाता, कन्हैयालाल प्रजापति नारेडा, सहसंयोजक मेघराज घुडेला, छीतर लाल प्रजापति सरकन्या, संगठन मंत्री परमानंद प्रजापति कटावर, जोधराज टारड़ीखेड़ा, रामचरण घुडेला, हुकुमचंद प्रजापति, उपसंगठन मंत्री बृजमोहन धुंनाडिया, महावीर जगरवाल ,प्रचार मंत्री जगन्नाथ लोदवाल बामला ,राम कल्याण बिजोरा, प्रेस सचिव सोनू कुमार मोरवाल,
विष्णु कलमंडा, रामसागर प्रजापत, दिनेश कुराडिया, कार्यालय मंत्री पप्पू डलवासिया ,रामप्रताप, भेरूलाल रामकिशन , गोविंद इकलेरा को नियुक्त किया गया है। बैठक के देवी शंकर सुनारिया, चतुर्भुज खटनावलिया, उमाशंकर लेवा ,रतनलाल बाथरा, महावीर तुलसा, किशनलाल डलवासिया, किशन जी महावर, कृष्ण गोविंद महावर ,रूपचंद पोटर, मुकेश बाथरा, सुरेंद्र लेवा, छोटू लाल, चंदालाल बोहत, जमनालाल धूमानिया, प्रमोद धूमानिया, खेमराज नारेडा सहित विभिन्न चौरासी समाज से पधारे प्रजापति समाज बंधु, श्रीयादे मां सेवा संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।