प्रजापति मंथन : सुजान गढ़/चुरू (राज.) प्रजापति भवन/मंदिर पीसीबी स्कूल के सामने सुजान गढ़ में 11 फरवरी को श्रीयादे माता जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें प्रतियोगिता शाम 4:30 बजे शुरू होगी जो 30 मिनिट तक चलेगी जो 4 वर्गो में होगी। 9 फरवरी को सुलेख व मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
10 फरवरी को विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता होगी और दिनांक 11 फरवरी को प्रात: 6:30 बजे हवन-पुजन कार्यक्रम आयोजित होगा। सुबह 10:30 बजे श्रीयादे माता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो प्रजापति भवन से प्रारम्भ होगी जो बाजार से होते हुए नया बास क्लब, तूनवाल रोड़, सुजान गढ़ जाएगी। अंत में प्रसाद के रूप में सामूहिक भोज दिया जाएगा।