प्रजापति रेल्वे कर्मचारियों का स्नेहमिलन समारोह आयोजित

0
20

प्रजापति मंथन : जोधपुर (राज.) प्रजापति, कुम्हार व कुमावत समाज के जोधपुर मंडल के रेल कर्मचारियों का तृतीय स्नेह मिलन भूतेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति, डॉ. परमेश्वर कुमावत स. आचार्य. उम्मेद हॉस्पिटल, डॉ. उषा कुमावत, डॉ. पवन कुमार कुमावत विशेषज्ञ शिशु रोग विभाग उम्मेद हास्पिटल, डॉ. रामाराम कुमावत हड्डी रोग विशेषज्ञ रेलवे हास्पिटल आदि उपस्थित थे।

सभी रेल कर्मचारियों ने समाज को एक धागे में बांधकर रखने और एक दूसरे का सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कुलपति प्रो. प्रजापति ने कहा कि इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन होने चाहिए जिससेइ समाज को एकजुट किया जा सके। एक दूसरे के सुख-दुख के सहभागी बन सके।