मालवी प्रजापति समाज की बैठक हुई संपन्न, सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को करने का लिया निर्णय

अगली बैठक 25 फरवरी को होगी कार्यकारिणी का किया जाएगा गठन

0
260

प्रजापति मंथन : दुधाखेड़ी/मंदसौर (म.प्र.) मालवी प्रजापति समाज की बैठक प्रजापति धर्मशाला दुधाखेड़ी में 18 फरवरी को संपन्न हुई जिसमें समाजजनों ने समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 22 अप्रैल 2024 को करने का निर्णय लिया। जिसका पोस्टर विमोचन जल्द ही कर दिया जाएगा। साथ ही सम्मेलन समिति की कार्यकारिणी के गठन को लेकर आगामी बैठक 25 फरवरी को रखने का निर्णय लिया गया है।

समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मेलन में विवाह करने के लिए 7 अप्रैल 2024 तक पंजीयन करा सकते है। सम्मेलन में विवाह का शुल्क प्रत्येक पक्ष से 12501 रूपये रखा गया है तथा पितृहीन कन्या का विवाह नि:शुल्क किया जाएगा। सम्मेलन समिति ने बताया कि सम्मेलन से जुड़ी कोई भी जानकारी या पंजीयन सम्बधित जानकारी के लिए इन नंबर पर फोन कर सम्पर्क कर सकते है 9669349470, 7489509257, 9784984638, 7440771276, 8964068355, 9926334187, 7354594998, 9977483429