प्रजापति मंथन : मंदसौर। मालवी गुजराती प्रजापति समाज विकास समिति जिला मंदसौर के तत्वाधान में सप्तम सामूहिक विवाह सम्मेलन बंजारी बालाजी पानपुर जिला मंदसौर में 8 दिसम्बर 2024 को संपन्न हुआ l सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी माता सहित कुल 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तथा एक दूसरे के साथ जीवन यापन करने की शपथ लीl
सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंदसौर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया,, प्रजापति समाज की गौरव राम कथा प्रवक्ता सुश्री सीता बहनजी, साहित्यकार, गीतकार कवि दादू जी प्रजापति मनासा, मल्हारगढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश प्रजापति,भादवामाता धर्मशाला समिति के अध्यक्ष श्री दशरथजी प्रजापति मनासा,उज्जैन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश की हिम्मतखेड़ी,,खाचरोद मंदिर के वरिष्ठ सदस्य श्री आनंदीलाल जी वकीलसा. पिपलोदा , दुधाखेड़ी माताजी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष श्री रघुनाथ जी आकली, रतलाम सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री रामचंद्र जी जावरा, भीमगढ़ महादेव मंदिर के अध्यक्ष श्री दौलत राम जी प्रजापति, महादेव मंदिर गंधेर के अध्यक्ष ओंकारलाल जी प्रजापति अमलावाद,राधा कृष्ण मंदिर मनासा अध्यक्ष श्री बंसीलाल जी प्रजापति मनासा विशेष रूप से उपस्थित रहे और वर वधु को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की l
सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों का सम्मेलन के अध्यक्ष कारुलाल जी नागौरे मंदसौर ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया l इस अवसर पर समाज के दानदाताओं ने सम्मेलन में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया। साथ ही अगले वर्ष होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए भी शक़्कर, दाल, आटा नमक दूध व अन्य सामानो की घोषणा कीl
सम्मेलन में मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़,नीमच,जावरा, उज्जैन, रतलाम, प्रतापगढ़ आदि क्षेत्रों की विभिन्न समितियो के पदाधिकारीयो के साथ-साथ बड़ी संख्या में समाज जन, माताएं, बहने उपस्थित थीl