राजस्थान प्रजापति समाज द्वारा श्रीयादे माँ का जयंती महोत्सव मनाया गया

0
37

प्रजापति समाज : सूरत (गुजरात) राजस्थान प्रजापति समाज सूरत द्वारा 11 फरवरी को भक्त शिरोमणि एवं प्रजापति कुम्हार समाज की आराध्य देवी श्री श्रीयादे माँ का जयंती महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमो के साथ मनाया गया। समाज के अध्यक्ष मनोज घोड़ला ने बताया कि कार्यक्रम राजस्थान प्रजापति समाज वाड़ी ओवीयन गाँव, अन्तरोली रोड कडोदरा गया। जिसमें, मुख्य अथिति, भाजपा प्रमुख निर्जन भाई झंझमेरा, अति विशिष्ट अथिति एडिशनल कलेक्टर रूक्त प्रजापति,

चेरमन विजय चोमाल, पार्षद, दिनेश राजस्थान राजपुरोहित, युवा संघ अध्यक्ष, विक्रम सिंह शेखावत समाजसेवी उधोगपति नंदलाल भाई पांडव, मनोज भाई प्रजापति, गुलजारीलाल भाटीवाला, भगवानराम लिंबा शिव जी सीमार, मांगीलाल जी प्रजापति, कैलाश प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष अमराराम मालविया, लक्ष्मी उजीवल प्रजापति, नोरत प्रजापति, नाथू जी प्रजापति, रामलाल नारायण जी, रामचंद्र प्रजापति, रामदेव प्रजापति, गोविंद प्रजापति संचालक प्रकाश राजपुरोहित प्रकाश प्रजापति, समाज के भामाशाह, हजारों की संख्या महिला पुरुष शामिल हुवे

मीडिया प्रभारी विनोद प्रजापति ने बताया हनुमान मंदिर ओवीयन से समाज भवन वाड़ी तक विशाल निशान यात्रा निकाली गई। उसके बाद विनायक एवं श्री श्रीयादे माँ की महाआरती स्वागत समारोह में अतिथि एवं प्रतिभाशाली बच्चों का समाज द्वारा समानीत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा और राजस्थान के डांसर लक्की उड़ान और महावीर भादू द्वारा शानदार संस्कृति प्रोग्राम किया गया। समाज द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया गया ।