जोराराम कुमावत को मिला पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग

0
60

प्रजापति मंथन : जयपुर (राज.) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज 5 जनवरी को सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिये है व उनकी विभाग लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें प्रजापति समाज के जोराराम कुमावत को पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग मिला है।

कुमावत का कहना है कि सुमेरपुर विधानसभा परिवार एवं राजस्थान की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से प्रदेश भाजपा सरकार में मुझे कैबिनेट मंत्री के रूप में पशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग व देवस्थान विभाग का अति महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री मा.श्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री मा.श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री मा.श्री भजन लाल शर्मा जी का हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आपके नेतृत्व वाली डबल इंजन भाजपा सरकार में प्रदेश के समस्त विभाग जनाकांक्षाओं को पूर्ण करने और विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में पूर्ण निष्ठा से अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मुझे दिए गए सभी दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी एवं निस्वार्थ भाव से निर्वहन करूंगा व इस माटी पर जन्मे असंख्य वीरों के ‘सपनों के राजस्थान’ के निर्माण को साकार करने की दिशा में सतत समर्पित रहूँगा।

गोरतलब है कि 30 दिसंबर को 22 ​मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें 12 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्री शामिल थे। इसके बाद से विभागों के बंटवारे को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई थी। लोगो का कहना है कि समाज के व्यक्ति का सरकार में मंत्री बनने से प्रजापति समाज में विकास की संभावनाएं बड़ गई है। इस दौरान कार्यकर्ताओं तथा समाज के लोगो ने मुह मिठा कर बधाई दी।