प्रजापति समाज का सम्मान समारोह हुआ संपन्न

जीवन में लक्ष्य बनाकर चलना बहुत जरूरी, शिक्षा ही जीवन में तरक्की का सबसे बड़ा आधार है

0
44

प्रजापति मंथन : सीकरी/डीग(राज.) प्रजापति बृज सेवा समिति तहसील सीकरी द्वारा प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 24 दिसम्बर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जवाहर बेढम थे। अध्यक्षता इंजीनियर लालाराम प्रजापत ने की। डीग डीएसपी आशीष प्रजापति विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जीवन में लक्ष्य बनाकर चलना बहुत जरूरी है।

शिक्षा ही जीवन में तरक्की का सबसे बड़ा आधार है और विद्यार्थी जीवन में यदि अपना लक्ष्य तय कर लिया जाए तो सफलता निश्चित है। उन्होने कहा कि अब सोशल मीडिया पर बहुत सी पढ़ाई संबंधी जानकारी उपलब्ध है आजकल के बच्चों को इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए। समाज के तहसील अध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और सामाजिक एकता पर बल दिया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह, मनोहर लाल प्रजापत, राजू, गुल्लड़राम, महावीर, नरेश, बंसीलाल, राजेन्द्र, मोहन प्रजापत, रतिराम, मानसिंह, किशनलाल, रूपी प्रजापत, जलसिंह, गोवर्धन आदि मौजूद थे।