प्रजापति मंथन : झालावाड़ (राज.) राजस्थान में ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश में सरकार बदलने का ट्रेंड बना रहा है। कांग्रेस के लोक लुभावने वादे और चुनावी घोषणायें भी इस परम्परा को बदलने से नहीं रोक पाई। राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनाने जा रही है।
बात करें राजस्थान में प्रजापति समाज की तो यहाँ पर भाजपा ने कुमावत समाज के तीन उम्मीद्वारों को टिकिट दिया था जिसमें दो उम्मीद्वार चुनाव हार गयें है। केवल अकेले जोराराम कुमावत ही सीट निकाल पायें है। निर्मल कुमावत एवं गजानन्द कुमाव चुनाव हार गयें। इसी प्रकार कांग्रेस ने भी प्रजापति समाज के तीन उम्मीदवारों को टिकिट दिया था जिसमें से डूंगरराम गेदर ही जीत सकें है। मदन प्रजापति एवं सुरेन्द्र गोयल अपने प्रतिद्वंदियों से हार गये।
बात करें सुमेरपुर की तो भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़े जोराराम कुमावत ने 27382 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार हरिशंकर को हराया है। जोराराम कुमावत को कुल 104044 वोट मिले वहीं हरिंशंकर को 76662 वोट प्राप्त हुए। फूलेरा से भाजपा उम्मीदवार निर्मल कुमावत कांग्रेस उम्मीदवार विद्याधर सिंह से 26898 वोटों से हार गये है इसी प्रकार भाजपा के तीसरे उम्मीदवार दांतारामगढ से गजानन्द कुमावत कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह से 7997 वोट से हार गये है।
इसी प्रकार कांग्रेस ने प्रजापति समाज के तीन उम्मीदवारों को टिकिट देकर चुनावी मेदान में उतारा था जिसमें से सूरतगढ़ सीट से डूंगरराम गेदर ने 50459 वोटों के जबरदस्त अंतर से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 116841 वोट प्राप्त हुए वहीं भाजपा उम्मीदवार रामप्रताप कसानिया को कुल 66382 वोट ही मिल सकें है।
बात करें पचपदरा सीट की तो यहाँ पर कांग्रेस उम्मीदवार मदन प्रजापत 2529 वोटों से हार गयें है। मदन प्रजापत को कुल 75468 वोट मिले वहीं भाजपा उम्मीदवार अरूण चौधरी को कुल 77997 वोट मिले है। इस प्रकार मदन प्रजापत को बहुत कम वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इसी प्रकार जेतारण से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र गोयल को भी 13526 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। सुरेन्द्र गोयल को कुल 52751 वोट मिले वहीं यहाँ से भाजपा उम्मीदवार को कुल 66277 वोट मिले।
वहीं मध्यप्रदेश के बड़नगर से कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ रहे प्रजापति समाज के उम्मीदवार मुरली मोरवाल भी चुनाव हार गये है। उन्हें भाजपा उम्मीदवार जितेन्द्र उदय सिंह पाण्डेय ने 36693 वोटों के अंतर से हरा दिया है।