9 जून को पाली में होगाा प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, रेखा महिला मंडल अध्यक्ष

0
31

प्रजापति मंथन : पाली (राज.) जिले के मिल गेट सरदार पटेल नगर स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर की 17वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 9 जून को प्रजापति कुम्हार समाज नवपट्टी का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रांदणा व मंदिर कमेटी अध्यक्ष बस्तीमल ब्रांदणा ने बताया कि 8 जून को शाम 4 बजे नागा बाबा की बगेची से कलशयात्रा व शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सरदार पटेल नगर स्थित श्रीयादे माता मंदिर पहुंचेगी। रात में भजन संध्या होगी। इसमें चढ़ावे की बोलियां बोली जाएंगीं।

9 जून को सामूहिक विवाह सम्मेलन, मंदिर पर ध्वजारोहण, हवन, भामाशाह सम्मान समारोह, महाप्रसादी होगी। सम्मेलन को लेकर प्रजापति महिला मंडल का गठन किया। इसमे रेखा मूलेरा को अध्यक्ष नियुक्त किया। अध्यक्ष मूलेरा ने पार्वती राठोलिया, रजनी हिकोडिया, संतोष चंदवाड़िया, ममता घोडेला, शारदा मूलेरा, शिल्पा लूनिया, आशा कवाडिया, लीला घोडेला को जिम्मेदारियां सौंपी।