प्रजापति मंथन : त्रिवेणीधाम/जयपुर (राज.) शाहपुरा के त्रिवेणीधाम में आगामी 6 व 7 जुलाई को प्रजापति समाज द्वारा श्री खोजीद्वाराचार्य अनन्त विभूषित स्वामी श्री रिछपालदास जी महाराज व श्रीयादे माता भक्त महन्त प्रहलाद दास जी महाराज जी के सानिध्य में 29वां वार्षिक पाटोत्सव, सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि 5 जुलाई 2024 को प्रात: 9 बजे से गणेश निमंत्रण व रामायण पाठ प्रारम्भ किया जाएगा।
6 जुलाई 2024 को दोपहर 2:15 बजे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह व संत प्रसादी का वितरण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से दो दिवसीय सामाजिक चिन्तन शिविर आयोजिति किया जाएगा। 7 जुलाई 2024 को प्रात: शुभ बेला में पाटोत्सव एवं पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया जाएगा और दोपहर 2 बजे से नव दम्पत्तियों का विदाई समारोह व महाराज श्री द्वारा आशीष वचन कहे जाएगें। योग्य पुत्र-पुत्रियों के विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन 16 जून 2024 तक श्रीयादे माता प्रजापति विकास समिति द्वारा किये जाएगें।
प्रत्येक जोड़े को समिति द्वारा 11000 रूपये की एफडी वधु के नाम से कन्यादान में दी जाएगी। आवेदन रजिस्ट्रेशन शुल्क 251 रूपये वर पक्ष व वधु पक्ष को तथा विवाह शुल्क वर पक्ष 11000 रूपये व वधु पक्ष को भी 11000 रूपये जमा कराने होगें। सत्र 2024 में प्रजापति समाज के जिन छात्र छात्राओं ने बोर्ड सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी, स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हो या खेलकूद में राज्य स्तरीय खिलाड़ी या सरकारी पद पर नियुक्ति हुई है वे अपनी अंक तालिका की छाया प्रति कार्यालय श्रीया दे माता मन्दिर त्रिवेणीधाम, शाहपुरा (जयपुर) दिनांक 16 जून 2024 तक आवश्यक जमा करानी होगी।