प्रजापति मंथन : सीकर (राज.) प्रजापति समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणी श्री श्रीयादे माता जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट चेयरमैन शिवभगवान सारडीवाल ने बताया की सर्वप्रथम संत गोपाल कृष्ण महाराज ने श्रीयादे माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया करणी गौशाला पीठाधीश्वर संत चन्द्रमा दास महाराज ने सतयुग में श्रीयादे माता के धर्म जागरण के महत्व पर गहराई से प्रकाश डाला ओर श्रीयादे माता को सनातन की धर्मगुरु बताया तत्पश्चात श्रीयादे महाआरती हुई और मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बालिकाओं ओर महिलाओं को सम्मानित किया गया
दोपहर में श्रीयादे माता की प्रसादी वितरण का आयोजन हुआ जिसमें सैंकड़ों धर्मप्रेमियों ने भाग लिया। आस पास के अनेको गाँवो से भक्तगणों ने आकर श्रीयादे माता को चुनड़ी चढ़ाई इस अवसर पर सांवरमल भोंडीवाल, शेखरचन्द मरेठिया, चतुर्भुज तूनवाल, आत्माराम भोडीवाल, रामजीलाल भोडीवाल, बनवारीलाल चुडोली, दिनेश कुलचानिया, पवन होदकासिया, लालचन्द पिपराली, हरिराम प्रजापत, डॉ बनवारीलाल निरानीया, परमेश्वर गाड़ोदा, सम्पत प्रजापत, राकेश बगरानीया, सुभाष चेलासी, राकेश कुमार भगतपुरा,
फूलचंद कासली, सागरमल मारोठिया, ओमप्रकाश सारडीवाल, केशरदेव तूनवाल, बोदूसिंह शेखावत, मुकेश दमीवाल, विकास जलिन्द्रा, कालीचरण नेमीवाल, हंसराज जलिन्द्रा, राजूजी डुंगरास, सुरेश कोलगरिया, हेमराज लाड़नवा, पवन पारमुवाल शिश्यू, परमानन्द बागोरिया, नेमीचंद कुमावत, मूलचन्द कारगवाल, नरेश खांटीवाल, रेखा देवी, संजू देवी, मुन्नी देवी, निर्मला देवी, सरोज देवी, लक्ष्मी देवी, सुमित्रा देवी, सहित सैंकड़ो धर्मप्रेमी मौजूद थे।