विनोद प्रजापति खड़ावदा बने दूधाखेड़ी सम्मेलन समिति अध्यक्ष

8 मई 2025 को दूधाखेड़ी माताजी में होगा पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन

0
3

प्रजापति मंथन : दूधाखेड़ी माताजी (मंदसौर)। दूधाखेड़ी में मालवी प्रजापति की बैठक 15 अगस्त 2024, रविवार को धर्मशाला परिसर में समिति अध्यक्ष रघुनाथ जी प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति के द्वारा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसके अन्तर्गत 8 मई 2025 को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।

सम्मेलन के लिए वर-वधु की पंजीयन राशि 12500 रूपये प्रतिपक्ष रखी गई है। जिसमें पितृहीन कन्याओं का विवाह नि:शुल्क किया जायेगा। उनकी तरफ की राशि समिति के द्वारा वहन की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन के पश्चात समिति को 15–20 दिनों में हिसाब देना होगा। जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की।

सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सम्मेलन समिति की गठन किया गया। जिसमें विनोद प्रजापति खडावदा को सम्मेलन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसमें कोषाध्यक्ष पद पर श्यामलाल प्रजापति, सचिव के पद पर राजमल प्रजापति,सह–सचिव हेतु रामलाल प्रजापति सगोरिया को नियुक्त किया गया। सम्मेलन समिति में उपाध्यक्ष पद पर कमलेश प्रजापति संधारा, रामनारायण प्रजापति सुलिया, रामचन्द्र प्रजापति बावड़ीखेड़ा, किशोर प्रजापति सरकनिया, प्रकाश प्रजापति बामनी, गोवर्धन लाल प्रजापति बामनी, मुकेश प्रजापति बोलिया, कमलेश प्रजापति कुकडेश्वर को नियुक्त किया गया।

समिति में संगठन मंत्री के पद पर श्याम लाल जी हरिपुरा, प्रभुलाल प्रजापति लोटखेड़ी, सहसंगठन मंत्री मोहन लाल प्रजापति बाबुल्दा, मांगीलाल कुकडेश्वर, बंशीलाल प्रजापति बाबुल्दा को नियुक्त किया गया। सम्मेलन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद प्रजापति खडावदा ने बताया कि सभी समाजजनों के सहयोग से बेहतर व्यवस्थाओं के साथ भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। सभी युवाओं को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने का हमेशा प्रयास रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here