प्रतिभा सम्मान समारोह 17 सितम्बर को सरदार शहर में होगा आयोजित

0
87

प्रजापति मंथन : चुरू। जिले के सरदार शहर , ताल मैदान प्रजापति भवन में 17 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मान मेधावी छात्र-छात्राए जिन्होने सत्र 2022-23 में 10वीं व 12वीं में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हो और स्नातक व स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हो, खेल प्रतिभाओं, राजकिय सेवा एवं अन्य प्रतियोगिताओं में चयनित अभ्यार्थिओं व समाजसेवी महानुभवों सम्मान किया जाएगा। सभी के डॉक्यूमेंट जमा कराने की अंतिम तारीख 13 सितम्बर 2023 रखी गई है। डॉक्यूमेंट्स जमा कराने के लिए एक कमेटी बनाई गई है ।
यहा किये जाएंगे डॉक्यूमेंट्स जमा –

प्रजापति भवन,ओम प्रकाश भाटीवाल मो. 9414402423
न्यू सरस्वती कला मंदिर, रेल्वे स्टेशन बाबूलाल भोभरिया मो. 9413675968
तिलक पब्लिक स्कूल, चौधरी का कुआ सुनील सिरस्वा मो. 9414401723
कार्यालय राजस्थान की जान, डागा बिल्डिंग के सामने संजय प्रजापति मो. 9828476745
श्री कृष्णा स्टेशनर्स, रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने कमल कुमार बासनीवाल मो. 9461161280
नवीन बाल मंदिर उ.मा. विद्यालय, रतनामेड़ी के पास, महावीर प्रसाद तूनवाल मो. 9413593870
सिरस्वा बिल्डिंग मेटेरियल गिन्नाणी बास, सुशील सिरस्वा मो. 9828093225
अनिल प्रिंटर्स, श्रीराम शॉपिंग मॉल शिव मार्केट, अनिल प्रजापति मो. 9664669466
बाबूलाल घण्टेवाल पार्षद वार्ड नं. 11 सूर्य मंदिर के पिछे मो. 8094848062