प्रजापति समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन 153 युनिट रक्त किया एकत्रित

0
70

प्रजापति मंथन : जयपुर(राज.). श्री प्रजापति जेम्स एण्ड ज्वेलरी विकास समिति जयपुर द्वारा 29 अक्टूबर रविवार को तृतीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एस एस पेरेडाईज गार्डन जयपुर में किया गया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे।

इस रक्तदान शिविर में 153 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान करने वालों को सम्मानित भी किया गया। श्री प्रजापति जेम्स एण्ड ज्वेलरी के अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविर काफी दिनों बाद आयोजित किया लेकिन प्रजापति समाज का रक्तदान शिविर को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया।

बड़ी संख्या में युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया। समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति ने बताया कि समाज कल्याण व लोगो को जागरूक करने ओर जरूरत मंद लोगो की रक्षा को लेकर समिति हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करती है। रक्तदान महादान का संकल्प लेकर ये आयोजन किया गया।

समिति के महामंत्री ने समिति द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो से लोगो को रूबरू कराया कार्यक्रम में श्री यादे माटीकला बोर्ड के उपाध्यक्ष पप्पुलाल प्रजापति ने सभा को संभोधित करते हुए बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। जिस तरह प्रजापति समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता आई है उससे अन्य समाज को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. राजाराम प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक राजकिय जयपुर चिकित्सालय ने सभी को रक्तदान से होने वाले फायदे को बताया। व लोगों से अपील की के रक्तदान शिविर होते रहना चाहिए इससे कई लोगो की जान बचाई जा सकती है।

डॉ. राजाराम ने समिति को रक्तदान जेसे शिविर लगाने संबंधि कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मदन लाल प्रजापति, समिति पदाधिकारी नंदकिशोर प्रजापति, कैलाश प्रजापति, अशोक प्रजापति, रूपचंद प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, रामनिवास पजापति, सीताराम प्रजापति, एडवोकेट गिर्राज प्रजापति, जयराम प्रजापति, ज्योतिप्रकाश प्रजापति आदि समाज के लोग मौजूद रहै।