प्रजापति मंथन : रतलाम (म.प्र.)। मध्यप्रदेश के रतलाम में श्री गुजराती मालवी प्रजापति समाज के द्वारा श्री द्वारकाधीश मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत श्री द्वारकाधीश भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ पूर्णाहुति, कलश स्थापना एवं महाआरती आदि का आयोजन किया जायेगा।
समिति के कवि दादू प्रजापति ने बताया कि पंच कुण्डीय पंच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा जिसके अन्तर्गत दिनांक 3 जून 2025 से आयोजन प्रारंभ होगे। 3 जून को हेमाद्रि स्नान, अग्नि प्रवेश आदि होंगे। इसके पश्चात 4 जून 2025 को को गणेश पूजन, कलश पूजन एवं यज्ञ प्रारंभ होगा, जो निरंतर जारी रहेगा। इसके बाद 8 जून को कलश स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ पूर्णाहुति का आयोजन होगा।
कार्यक्रम अन्तर्गत 8 जून को दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी एवं भण्डारे का आयोजन नयागाँव टेंकर रोड़, रतलाम म.प्र. में होगा। जिसके लिए संपर्क सूत्र 7024522288, 9685363998, 8120289293, 9753039502, 9752084092 है।