गुजरात के अहमदाबाद में प्रजापति समाज के द्वारा तैयार आधुनिक सुविधायुक्त धर्मशाला उपलब्ध है। जिसे प्रजापति आरोग्य भवन कहा जाता है। यह धर्मशाला अहमदाबाद के सिविल अस्पताल की ओपीडी गेट नं. 5 के सामने ही है। यह धर्मशाला केवल प्रजापति समाज के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। यहाँ पर प्रजापति समाज का किसी भी राज्य का व्यक्ति आकर रूक सकता है।
इस भवन में रूकने के लिए +91 7778856083 नंपर पर संपर्क कर सकते है। इसकी वेबसाईट भी बनवाई गई है जो www.prajapatiarogyaseva.com के नाम से है।