प्रजापति मंथन : दूधाखेड़ी (म.प्र.) महामाया मां दुधाखेड़ी की पावन धरा पर मालवी प्रजापति समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें समाज 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मालवी प्रजापति समाज धर्मशाला समिति एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति दूधाखेड़ी के तत्वाधान में 8 मई को संपन्न हुआ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष विनोद प्रजापति खड़ावदा ने बताया कि 8 मई को करीबन 10 बजे गणपति स्थापना की गई जिसके पश्चात वर वधु को ट्रैक्टर में बिठाकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें धोलीकलश लेकर बड़ी संख्या में महिलायें एवं पुरूष शामिल हुए। सम्मेलन स्थल से प्रारंभ हुई शोभायात्रा माता रानी के दरबार तक होते हुए पुनः पंडाल में पहुंची। जहाँ पर कलशयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात दूल्हों के द्वारा तोरण मारने का कार्यक्रम विधिविधान से हुआ। जिसके पश्चात वर-वधु सात फेरे हेतु पंडाल में पहुंचे। जहां मंत्रोंच्चार के साथ दूल्हा-दूल्हनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सुधारक मिश्रौली धाम के प्रमुख रामनारायण जी गुरुजी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रत्येक जोड़े को मां यादें की प्रतिमा भेंट करते हुए उनके जीवन हेतु मंगलकामनाएं की साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत गरोठ के अध्यक्ष श्री राजेश जी सेठिया द्वारा की गई। कार्यक्रम में मंच पर भादवा माता धर्मशाला समिति के अध्यक्ष दशरथ प्रजापति, श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर पिपलिया जाट अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति (संपादक), महासंघ के झालावाड़ जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति, किसान संघ के जिला अध्यक्ष सीता राम प्रजापति, बाघेर श्री यादें माता समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रजापत, चन्द्रप्रकाश प्रजापति एवं पूरी टीम, गरोठ भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल जी खड़ावदा, मंडल अध्यक्ष सीता राम जी चारण, महामंत्री डॉ साहब मुकेश प्रजापति चिकनीय, चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष भवानीराम प्रजापति कुकडेश्वरा ने शिरकत करते हुए समाज को एक जुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

समिति द्वारा सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं का स्वागत किया गया। समिति द्वारा आगामी 2026 में षष्ठम सामूहिक विवाह सम्मेलन की अग्रिम घोषणा की गई। लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी योग्यता अर्जित करने वाले मालवी प्रजापति समाज धर्मशाला के अध्यक्ष रूगनाथ जी प्रजापति वरिष्ठ जन श्री धन्नालाल जी, उदयलाल जी सम्मेलन सचिव श्री राजमल जी प्रजापति धर्म शाला सचिव हीरालाल जी प्रजापति भादवा माता धर्मशाला समिति के अध्यक्ष श्री दशरथ जी प्रजापति एवं पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्री विनोद जी प्रजापति का शनिश्चर धाम मिश्रौली प्रमुख श्री गुरुजी द्वारा उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के लगभग 10 हजार लोग शामिल हुए। सामाजिक युवा संगठन दक्ष सेना के प्रमुख चंदर सिंह बनी देश की एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। वहीं शामगढ़ के युवा साथियों द्वारा पूरे कार्यक्रम में नमकीन छाछ का सेवन सभी सामाजिक बंधुओं को करवाया गया। उन्होंने ‘समस्या नहीं समाधान बनो’ के वाक्य को चरितार्थ करते हुए कार्यक्रम में अपनी विशेष जगह निर्धारित की। साथ ही समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े को परिणय सूत्र प्रमाणपत्र भेट किए गए। उक्त कार्यक्रम का संचालन भानपुरा निवासी धनराज चौहान प्रजापति द्वारा किया गया एवं आभार अध्यक्ष श्री विनोद जी प्रजापति द्वारा माना गया।