प्रजापति मंथन : दुल्लहपुर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से जखनिया में ब्लॉक स्तरीय इकाई के गठन के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शैक्षिक संगोष्ठी व निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी जखनिया के सभागार में किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार यादव, ब्लॉक महामंत्री अमित प्रजापति, ब्लॉक संगठन मंत्री नीरज राय, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, महिला उपाध्यक्ष दीपमाला पांडेय, मीडिया प्रभारी हरिशंकर वर्मा, संयुक्त मंत्री अजय प्रजापति सहित कुल 16 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
निर्वाचन पर्यवेक्षक दिवाकर सिंह और निर्वाचन अधिकारी कौशल सिंह की देखरेख में निर्वाचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला संयोजक डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि संगठन मजबूत रहेगी, तो हर मुसीबत का सामना करना आसान रहेगा। इस मौके पर दिवाकर काकन, अनिल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, मनोज सिंह, दिलीप पांडेय आदि मौजूद रहे।