अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न

0
1

प्रजापति मंथन : झालावाड़। श्री नृसिंह भगवन मंदिर में श्री दक्ष चौरासी महापंचायत कोटा संभाग की बैठक आयोजित हुई। जिसमें ३0 अप्रैल को आखा तीज पर झालावाड़ में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में दक्ष प्रजापति चौरासी (हाडौती मंडल) के पंचायत सदस्यों और पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया। बपावर से गोपाल प्रजापति को सभा का अध्यक्ष बनाया गया।

झालावाड़ पंचायत अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने सामूहिक विवाह समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह हमें फिजूलखर्ची से बचा सकते हैं। बारां पंचायत सदस्य ओम चक्रवर्ती ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में न्यूनतम राशि खर्च कर गरीब परिवार के बच्चों की शादी करायी जा सकती है।

कोटा से आये संभाग अध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति ने कहा कि समाज की अधिक से अधिक बेटियों को शिक्षित कर उच्च शिक्षा दिलायें। सातलखेड़ी पंचायत अध्यक्ष श्याम प्रजापति ने कहा कि दिव्यांग बच्चों और जिनके माता-पिता नहीं हैं, उन्हें विवाह समारोह से छूट दी जाए और राज्य सरकार की ओर से योजनाओं का लाभ दिया जाए।

बारां के राधेश्यामप्रजापति ने कहा कि समाज को हर वर्ष एक ही पंचायत में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करना चाहिए ताकि समारोह भव्य हो सके।

बैठक में झालावाड़ पंचायत प्रधान ने सभी प्रधानों एवंसदस्यों का स्वागत किया।  इस दौरान राकेश मोबिया, मुकेश मोबिया, दिलीप प्रजापति, जगदीश प्रजापति, भैरू, रघु, बंटी, बनवारी, गोपाल, मुरारी, हरिशंकर, ललित, बलबीर, हीरालाल, राम नारायण, दीपक, चंदू, लक्ष्मण, बद्री गोपाल, सुनील, भागचंद, किशोर, गिरिराज एवं प्रजापति समाज के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here