प्रजापति मंथन : ओबैदुल्लागंज /रायसेन (म.प्र.) क्षेत्र के ग्राम पंचायत तामोट में प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रजापति द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत एवं माटी शिल्प कौशल उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत अब मिट्टी से जुड़े शिल्पकारो को नई तकनीक से जोड़ा जा रहा है। ब्लाक की सबसे बड़ी पंचायत तामोट से माटीकला बोर्ड़ द्वारा 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद 20 इलेक्ट्रीक चाक वितरित कर अलग अलग प्रकार के मिट्टी के उत्पाद बनाने एवं बेचने का प्रशिक्षण दे रहा है।
आज माटीकला बोर्ड के प्रशिक्षण के दोरान बताया कि हम माटी की खुशबू को देश दुनियां तक पहुचाना चाह रहे है। एवं इसको लेकर प्रयास भी जारी है इसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की महत्वपुर्ण भुमिका है मध्यप्रदेश सरकार के आत्मनिर्भर अभियान एवं केन्द्र सरकार के आर्थिक रूप से मजबूत करने हम गांव गांव तक पहुंच रहे है। इस दौरान मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की ब्लाक समंवयक निशा पटेल ने बताया कि हम ब्लाक में सृजन योजना के तहत ऐसे परंपरागत कारीगरों को ढुंढ रहे है,
माटीकला एवं ग्रामोद्योग के सहयोग से जोड़ने की पहल करेंगे। इस दौरान मास्टर ट्रेनर लखन प्रजापति, हेमंत प्रजापति, सुनील प्रजापति, नितेश प्रजापति, राहुल प्रजापति, संदीप प्रजापति, और उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ लोग भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।